- लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर समेत कई जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 13 अक्टूबर।
डा० गौरहरि सिंघानिया यू०पी० टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरंस क्रिकेट चैम्पियनशिप के अन्तर्गत खेले गए मुकाबलों में रोमांच और जज़्बे का बेहतरीन संगम देखने को मिला। प्रदेश के विभिन्न मैदानों पर खेले गए मैचों में गोण्डा, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, कानपुर देहात (KDVCA), मुरादाबाद, महोबा, आगरा, सोनभद्र, मथुरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर एवं बुलन्दशहर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
गोरखपुर की शानदार जीत, राहुल की गेंदबाज़ी ने मचाई धूम
महराजगंज की टीम 108 रन पर सिमटी। गोरखपुर की ओर से राहुल ने 4 विकेट लेकर कहर बरपाया। गोरखपुर ने 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया — संकटा 44 रन, संदीप 17 रन, जबकि बिट्टू श्रीवास्तव ने पहले इनिंग में 44 रन बनाए। गोरखपुर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
शाहजहाँपुर ने दिखाई दमदारी, लखीमपुर को 28 रन से हराया
शाहजहाँपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए, जिसमें मोहित 37 और इरफान 34 रन के योगदान रहा।लखीमपुर की टीम 123 रन पर सिमट गई। मोहम्मद नईम ने 3 विकेट लेकर शाहजहाँपुर को 28 रन से विजय दिलाई।
कानपुर देहात की आसान जीत, हसमत ने खेली नाबाद पारी
बांदा की टीम 96 रन पर सिमटी। मनीन्दर ने 5 विकेट लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। जवाब में KDVCA ने हसमत के नाबाद 41 रन की बदौलत लक्ष्य 8 विकेट से हासिल किया।
मुरादाबाद ने सम्भल को हराया, इमरान के 6 विकेट बने मैच टर्नर
मुरादाबाद ने 134 रन बनाए, जिसमें अंकित (33) और नगेन्द्र (24) की अहम पारियां रहीं। इमरान ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 6 विकेट झटके और सम्भल को 122 रन पर रोक दिया।मुरादाबाद 12 रन से विजयी रहा।
आगरा ने एटा को मात दी, कौशल और धीरज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
एटा की टीम ने 148 रन बनाए जिसमें राजीव 57 और मनोेज 27 रन शामिल थे। आगरा की ओर से कौशल शर्मा (67) और धीरज (65) ने शानदार अर्धशतक लगाकर 6 विकेट से जीत दिलाई।
सोनभद्र की जोरदार जीत, अमित ने ठोका 87 रन
सोनभद्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए — अमित 87, सुनील 27, चन्द्रप्रकाश 27। वाराणसी की टीम मात्र 108 रन पर आउट हुई। साकोटी और सुमित ने 3-3 विकेट झटके। सोनभद्र ने 62 रन से जीत हासिल की।
मथुरा की धमाकेदार जीत, दे उपाच्याय का अर्धशतक
हाथरस ने 116 रन बनाए, जवाब में मथुरा ने दे उपाच्याय के नाबाद 77 रन और हसन के 26 रन की बदौलत 9 विकेट से विजय दर्ज की।
कानपुर नगर ने दिखाया क्लास, उन्नाव को 7 विकेट से हराया
उन्नाव की टीम 89 रन पर आउट हुई। कानपुर की ओर से चन्द्रभान ने 3 विकेट और विकास ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आशीष (29), अंकुर जैन (22) और मैश (22/2 विकेट) के योगदान से कानपुर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
गोण्डा की रोमांचक जीत, राजेश और विराट ने दिलाई सफलता
बस्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए, जिसमें अमीर खान 51 रन और अशरफ 27 रन शामिल रहे। गोण्डा ने राजेश (43) और विराट (32) की शानदार पारियों की बदौलत 6 विकेट से मैच जीत लिया।
लखनऊ ने हरदोई को 150 रन से रौंदा, जमाल खान का शतक
लखनऊ की टीम ने 293 रन बनाए, जिसमें जमाल खान का शतक (108 रन) और संदीप के 83 रन शामिल रहे। हरदोई की टीम 143 रन पर सिमटी। लखनऊ ने 150 रन से बड़ी जीत हासिल की।
गौतमबुद्ध नगर की धमाकेदार जीत, राजेन्द्र का अर्धशतक
गाज़ियाबाद की टीम 98 रन पर आउट हुई। गौतमबुद्ध नगर ने राजेन्द्र (61 रन) की शानदार बल्लेबाजी से 8 विकेट से जीत दर्ज की।
महोबा ने जीता कड़ा मुकाबला, इमरान और अशरफ रहे हीरो
हमीरपुर ने 138 रन बनाए, जिसमें जय त्रिपाठी 41 और इमरान 42 नाबाद रहे। महोबा ने अशरफ (40 रन) और प्रदीप (29 रन) की बदौलत 3 विकेट से जीत हासिल की।
बुलन्दशहर ने की जीत से शुरुआत, महेश के नाबाद 45 रन
अलीगढ़ ने 118 रन बनाए। जवाब में बुलन्दशहर ने महेश के नाबाद 45 रन और सुनील (36) की मदद से 6 विकेट से मैच जीता।