इंटरस्कूल ताइक्वांडो में हिस्सा लेंगे 1200 खिलाड़ी

 

 

कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन अपनी 17वी इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कमला नगर में आयोजित करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मेजबान सर पदमपत सिंघानिया स्कूल, डॉ वीरेंद्र स्वरूप सिविल लाइन, डॉ वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर, डॉ वीरेंद्र स्वरूप कैंट, डॉ वीरेंद्र स्वरूप पनकी, डॉ वीरेंद्र स्वरूप गोविंद नगर, वेस्कॉट स्कूल सिविल लाइन, नर्सरी स्कूल, गौरव इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल स्कूल, एयर फोर्स स्कूल, जयपुरिया स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल किदवई नगर, मदर टेरेसा स्कूल, डीडी विद्या निकेतन चकेरी, आर्मी स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, आर्चीज एजुकेशन सेंटर, मरियमपुर, महाराणा प्रताप आदि स्कूलों के 1200 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है इस *प्रतियोगिता का शुभारंभ दीक्षा साईलस (उप प्रधानाचार्य, मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल) और श्री राजीव महाना (महामंत्री बाल भवन फूलबाग) के द्वारा दीप प्रज्वलित व माला अर्पण करके किया जाएगा।

प्रतियोगिता के समापन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल प्रशिक्षक संजय पाल (एच.ओ.डी डीपीएस आजाद नगर), अनिल शर्मा (एच.ओ.डी सीलिंग हाउस स्कूल), सुनील शुक्ला (एच.ओ.डी जी.डी गोयंका) को भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को शाम 3:00 बजे होगा। मुख्य अतिथि वनिता मेहरोत्रा (प्रधानाचार्य सीलिंग हाउस स्कूल एवं नॉर्थ जोन कोऑर्डिनेटर आईसीएसई बोर्ड) पुरस्कार वितरण करेंगी। भावना गुप्ता (प्रधानाचार्य सर पदमपत सिंघानिया स्कूल), संजीव पाठक ‘बॉबी’ (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन) अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी प्रदीप सिंह चौहान (महासचिव कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने दी।

Leave a Comment