- 15-15 खिलाड़ियों से 8 टीमों का होगा गठन, प्रत्येक टीम को खेलने होंगे तीन-तीन मैच
कानपुर, 23 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 के अंडर 19 ट्रायल गुरुवार को संपन्न हुए, जिसमें कुल 496 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रायल में चयनित 120 खिलाड़ियों में से ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 15-15 खिलाड़ियों की 8 टीमें बनाई जाएंगी। पूल ए और पूल बी के माध्यम से सभी टीमों को 3-3 मैच होना सुनिश्चित किया गया है। यह प्रतियोगिता 3 लीग मैच के आधार पर होनी तय है। सिलेक्शन कमेटी में मोईन सिद्दीकी, आशीष मल्होत्रा, अविरल रावत, शुभम गुप्ता मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने का काम किया। यह जानकारी सी पी एल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।
तस्वीरों में ट्रायल की एक झलक