राष्ट्रीय मास्टर तैराकी में कानपुर के 11 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • गोवा के मडगांव में 12 से 13 फरवरी तक खेली जाएगी प्रतियोगिता

कानपुर। छठवीं राष्ट्रीय मास्टर खेल (तैराकी प्रतियोगिता) 12 एवं 13 फरवरी 2024 को गोवा के मडगांव में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की मास्टर तैराकी टीम भी हिस्सा लेगी। यूपी की चुनी गई टीम में कुल 23 में से 11 खिलाड़ी कानपुर से हैं। कानपुर से डॉक्टर अतुल बर्मन, आरके कमल, रंजना सफड, शैलजा शुक्ला, पंकज जैन, प्रणय द्विवेदी, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार, रामकुमार गुप्त, मोनू निषाद और सौरभ भारद्वाज को चुना गया है। इसके अलावा लखनऊ से श्याम नारायण गुप्ता, डीएस शुक्ला, राकेश, मीनाक्षी सेनवाल, नितिन वार्ष्णेय, शिवम अवस्थी, गौतमबुद्धनगर से प्रेरणा चौहान, मनोज शर्मा, वाराणसी से प्रमोद साहनी, संतोष गुप्ता, कुशीनगर से सत्य प्रकाश यादव, अविनाश शर्मा और अविनाश श्रीवास्तव को भी टीम में जगह मिली है। कमलेश अवस्थी टीम मैनेजर और विकास को कोच नियुक्त किया गया है। कानपुर के प्रकाश अवस्थी को राष्ट्रीय मास्टर तैराकी प्रतियोगिता का संयोजक नियुक्त किया गया है। टीम 9 फरवरी को मडगांव के लिए प्रस्थान करेगी। 

Leave a Comment