14 फरवरी को कानपुर में ‘रन फॉर राम’, 1000 खिलाड़ी लेंगे भाग

 

 

 

  • युवाओं में खेल भावना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य

 

कानपुर, 25 जनवरी।

क्रीड़ा भारती महानगर के तत्वावधान में आगामी 14 फरवरी को कानपुर महानगर में “रन फॉर राम” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर मंथन

बैठक के दौरान आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं, मार्ग, सुरक्षा, पंजीकरण और सहभागिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे।

1000 खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित

कानपुर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राजुल खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि “रन फॉर राम” में लगभग 1000 खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और क्रीड़ा केंद्रों से खिलाड़ी भाग लेंगे। यह आयोजन युवाओं में खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।

पदाधिकारियों और सहयोगियों का किया गया धन्यवाद

कानपुर क्रीड़ा भारती के मंत्री श्याम मिश्रा ने आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं दक्षिण जिला संयोजक संजीव दीक्षित ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

गणमान्यजनों की रही उपस्थिति

बैठक में विशेष रूप से प्रांत मंत्री नीतू कटियार, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. सुलोचना दीक्षित, प्रांत प्रचार प्रमुख वैभव गौड़, संदीप सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, भगवान दीन, आरती शर्मा, कीर्ति शर्मा, स्वाति बाजपेई, शैली यादव, काजल साहू, रवि कठेरिया, संजय गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, अमर कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

प्रेरणादायक आयोजन बनाने की तैयारी

कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। आयोजकों का लक्ष्य है कि “रन फॉर राम” को कानपुर के खेल इतिहास में एक प्रेरणादायक और यादगार आयोजन के रूप में स्थापित किया जाए।

Leave a Comment